सब भूल गए पर डेल स्टेन को आज भी है याद, जब श्रीसंत ने छक्का लगाकर किया था जबरदस्त डांस

Updated: Sun, May 16 2021 17:15 IST
Image Source: Google

एक समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करने वाले शांताकुमारन श्रीसंत इस समय किसी भी तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता खोजने में लगे हुए हैं लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उनकी यादों को ताज़ा कर दिया है।

स्टेन ने ट्विटर पर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल का मज़ेदार जवाब देते हुए एस श्रीसंत (Sreesanth) के साथ हुई एक मज़ेदार घटना की यादें ताज़ा कर दी।दरअसल, हुआ ये कि एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों से पूछा कि उस बल्लेबाज का नाम बताओ, जिसका एक शॉट आपको सबसे शानदार और मजेदार लगा हो।

इस सवाल का जवाब देते हुए डेल स्टेन ने कहा कि मुझे श्रीसंत का आंद्रे नेल के खिलाफ वो शॉट अच्छे से याद है, जिसमें उन्होंने छक्का लगाने के बाद जबरदस्त डांस किया था। स्टेन के इस जवाब ने श्रीसंत की यादों को फिर से ताज़ा कर दिया है।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2006-07 में हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में आंद्रे नेल और श्रीसंत के बीच मैदान में काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। आंद्रे नेल ने श्रीसंत को चुनौती दी थी कि वो उनकी गेंदबाज़ी पर शॉट मार कर दिखाए, जिसके जवाब में श्रीसंत ने अगली ही गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए आंद्रे नेल के सिर के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगा दिया था और वो ये छक्का लगाने के बाद मज़ेदार अंदाज़ में डांस भी करने लगे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें