कोहली का मनोबल तोड़ने के लिए डेल स्टेन रचते थे साजिश, गेंदबाज का हैरान कर देने वाला खुलासा

Updated: Fri, Jun 18 2021 17:06 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, उस समय वह उन्हें आउट करने और उनका मनोबल गिराने के लिए माइंड गेम का इस्तेमाल करते थे।

स्टेन ने कहा, "कोहली के खिलाफ आपको माइंड गेम खेलने की जरूरत है। मैं उन्हें बताता था कि मैं गेंदबाजी करने आ रहा हूं। मैं चाहता था कि वह पूल करने की कोशिश करें क्योंकि मुझे लगता था कि यह उनका बी गेम है।"

उन्होंने कहा, "अगर कोहली अच्छा खेलते तो भी मैं चाहता था कि वह सोचें कि मैं कहां गेंद डालने वाला हूं क्योंकि मुझे स्विंग करना पसंद था।" स्टेन चोटिल होने के कारण अपने करियर में कई महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर रहे थे जिसमें 2015 में भारत के खिलाफ सीरीज शामिल है।

स्टेन ने कहा, "हम सभी जानते हैं बल्लेबाज पहले 20 गेंद तक सेट नहीं हो पाता है। उन्हें ढ़लने में और पिच को समझने में समय लगता है। मैं चाहता था कि कोहली सोचें कि मैं शॉर्ट गेंद करूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने फूल गेंद फेंकी थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें