वर्ल्ड कप से डेल स्टेन के बाहर होने से पिता हुए भावुक, लिख डाली ऐसी दिल जीतने वाली मैसेज

Updated: Wed, Jun 05 2019 13:33 IST
Twitter

5 जून। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अ्रफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण क्रिकेट के महाकुम्भ से बाहर हो गए हैं।

स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कंधे में चोट लग गई थी। वह विश्व कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। 

गौरतलब है कि दिग्गज तेज गेंदबाज का यह आखिरी वर्ल्ड कप होता लेकिन उससे पहले ही स्टेन बाहर गए। एक तरफ जहां क्रिकेट फैन्स के लिए यह निराश देने वाली खबर रही है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी यह एक बड़ा झटका है।

आपको बता दें कि डेल स्टेन के वर्ल्ड कप से बाहर होने से उनके पिता भी काफी भावुक हैं। डेल स्टेन के पिता स्चल्क स्टेन ने ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें