VIDEO : किस्मत हुई क्रिस्चियन पर मेहरबान, 1 के फेर से निकले बाहर तो आ गई मीम्स की बाढ़

Updated: Mon, Oct 11 2021 21:45 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केकेआर की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएगी या विराट की टीम फाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ाएगी।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में आरसीबी को उनके ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे। हालांकि, उन्होंने जैसे ही 1 रन से ज्यादा बनाए सोशल मीडिया पर उनको लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए।

दरअसल, आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले क्रिस्चियन बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे थे और पिछली 6 पारियों में 1 रन से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। लेकिन इस मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने चौका लगाकर 1 के फेर से छुटकारा पाया, तो फैंस काफी खुश नज़र आए। हालांकि, वो इस मैच में 8 गेंदों में 9 रन बनाकर रनआउट हो गए।

सोशल मीडिया पर क्रिस्चियन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें लेकर किस तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें