परेशान हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया की टीम, कारण बने भारतीय गेंदबाज़; डेनियल विटोरी ने किया खुलासा

Updated: Fri, Jun 02 2023 13:42 IST
परेशान हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया की टीम, कारण बने भारतीय गेंदबाज़; डेनियल विटोरी ने किया खुलासा (Image Source: Google)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, डेनियल विटोरी ने बताया है कि वह भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर चिंतित हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस बॉलिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरेगी। विटोरी ने कहा, 'हम इस पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह नंबर 6 पर अच्छी बैटिंग करते हैं। फिर सवाल उस चौथे तेज गेंदबाज़ और शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन में से एक ऑलराउंडर के बारे में होगा, लेकिन वे (दोनों) बहुत अच्छे विकल्प हैं।'

विटोरी आगे बोले, 'रविचंद्रन अश्विन एक अविश्वसनीय गेंदबाज़ हैं। वह निश्चित तौर पर ज्यादातर टीमों के लिए पहली पसंद होंगे, लेकिन उन्हें WTC Final में टीम संयोजन के कारण बाहर बैठना पड़ सकता है।' ओवल की पिच पर अपना मत रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि ओवल की पिच वैसा ही बर्ताव करेगी, जैसा वह हमेशा करती आ रही है। यह एक अच्छी पिच है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ ही यह पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शार्दुल और रविचंद्रन अश्विन में से किसे WTC Final में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। इस पर अपना मत रखा था। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर के साथ जाना चाहिए, लेकिन अगर उन्हें ओवल की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मदद दिखती है तो ऐसे में अश्विन शार्दुल से अच्छे विकल्प बन सकते हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें