'अचार बेचने आए थे दूसरे? बाबर, रमीज कब सीखेंगे?'

Updated: Tue, Dec 06 2022 17:22 IST
Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता। इंग्लैंड की टीम ने इस बेजान से मैच में जान डालते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में 74 रनों से शिकस्त दी है। इंग्लैंड को मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी ही टीम को ट्रोल किया है। दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तानी गेंदबाज, कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और पीसीबी चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को ट्रोल किया है।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की खिंचाई की है। दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा,'अभी हमारी मैनेजमेंट आकर बात करेगी, बाबर आजम बात करेंगे, पीसीबी के हेड बात करेंगे- 'अच्छी क्रिकेट खेली इंग्लैंड ने, हमें उनसे सीखना चाहिए। तो सीखो ना, कब सीखोगे? टाइम गुजर जाएगा।'

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'पीसीबी प्रमुख कहेंगे-इंग्लैंड ने अच्छा खेला, हमें उनसे सीखना चाहिए। फिर सीखो, तुम कब सीखोगे? वे हार के लिए शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं कि वो उपलब्ध नहीं है, तो दूसरे क्या अचार बेचने आए थे?' हम केवल पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट के पुनरुद्धार की बात करते हैं। पूरा दिन वही चर्चा चल रही होती है।'

यह भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन-672 टेस्ट विकेट, क्या तोड़ पाएंगे मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट का रिकॉर्ड

वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 657 (उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया) रन बनाए थे। जवाब में बाबर आजम, इमाम उल हक और असद शफीक के शतक के दमपर पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान की टीम 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रनों पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें