मोहम्मद आसिफ से हुई भुवनेश्वर की तुलना, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- 'इनस्विंग का मास्टर है भुवी'

Updated: Fri, Jul 08 2022 17:03 IST
Image Source: Google

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपनी लहराती इनस्विंग बॉल पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित तक हैरान रह गए थे। अब इसी इनस्विंग गेंद के कारण भुवनेश्वर कुमार की तुलना पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ से की गई है। दरअसल दानिश कनेरिया का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार इनस्विंग गेंदबाज़ी के मास्टर है जैसे मोहम्मद आसिफ हुआ करते थे।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह भारत इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले के बारे में बातचीत करते नज़र आए। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर की खुब तारीफ की। वह बोले, 'जिस गेंद पर भुवनेश्वर ने जोस बटलर को आउट किया वह काफी शानदार थी। उन्होंने बॉल को हवा में शानदार तरीके से हिलाया और उन्हें इंग्लैंड में देखना काफी ज्यादा मजेदार होता है। इंग्लैंड में उन्हें मदद मिलती है, भुवनेश्वर वहां ओर भी ज्यादा घातक गेंदबाज़ हो जाते हैं।'

अपनी बात आगे रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने भुवी की तुलना मोहम्मद आसिफ से की। कनेरिया बोले, 'भुवनेश्वर कुमार इनस्विंगर्स का मास्टर है, जैसा मोहम्मद आसिफ था। भुवनेश्वर की सीम और स्विंग काफी अच्छी है। वह बल्लेबाज़ों के खिलाफ काफी अच्छा है।' बता दें कि मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ है जो अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी और लहराती गेंदों के लिए जाने जाते थे।

दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय टीम को भुवनेश्वर को शुरुआत से ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए था क्योंकि उसके पास वह दिमाग है जो टीम के लिए बेहतर कर सकता है। कनेरिया का कहना है कि भुवनेश्वर फीयरलेस गेंदबाज़ है और वह भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर में 1 विकेट चटकाते हुए महज़ 10 रन ही खर्चे थे ऐसे में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा संकेत हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें