'अभी नहीं तो कभी नहीं', अगर वर्ल्ड कप खेलना है तो विराट कोहली को एशिया कप में परफॉर्म करना ही होगा'
एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त से होने जा रहा है और पूरी दुनिया की निगाहें इस टूर्नामेंट पर इसलिए भी होंगी क्योंकि विराट कोहली इस टूर्नामेंट से वापसी करने वाले हैं। विराट पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और अब दिग्गजों का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप कोहली के लिए काफी अहम है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी कहा है कि अगर कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।एशिया कप में भारत 28 तारीख को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं बनाया है और अब फैंस चाहते हैं कि उनका ये इंतज़ार खत्म हो।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “अगर कोहली टी 20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें धमाकेदार वापसी करनी होगी। उन्हें किसी भी हालत में एशिया कप में प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी। आप टीम के साथ इतना बड़ा बोझ नहीं लेकर जा सकते और फिर उसे बेंच पर बिठाना भी अविश्वसनीय रूप से कठिन होगा। पाकिस्तान यही चाहेगा कि कोहली की फॉर्म में गिरावट जारी रहे क्योंकि अगर उसने अपना फॉर्म हासिल कर लिया तो वो खतरनाक होगा।”
आपको बता दें कि विराट पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले से नाकाम रहे थे। उन्होंने दो T20 में केवल 1 और 11 के स्कोर बनाए थे। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ 16 और 17 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस आगामी एशिया कप में विराट के बल्ले से कुछ बड़ी पारियां देखने के लिए बेताब होंगे।