WATCH: डैनी मॉरिसन ने टॉस पर पूछा शादी का सवाल, शुभमन गिल ने मुस्कुरा कर दिया मजेदार जवाब

Updated: Mon, Apr 21 2025 20:48 IST
Image Source: X

टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने शुभमन गिल से उनकी शादी को लेकर मजेदार सवाल पूछ लिया, जिस पर गिल मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। मॉरिसन ने पूछा कि क्या शादी की घंटियां जल्द बजने वाली हैं? शुभमन ने हंसते हुए कहा, "नहीं, ऐसी कोई बात नहीं।" यह दिलचस्प पल आईपीएल 2025 के कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच से पहले ईडन गार्डन्स में देखने को मिला।

IPL 2025 के 39वें मुकाबले में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच टॉस हुआ, तब एक मजेदार पल देखने को मिला। ईडन गार्डन्स में हुए टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया। डैनी ने गिल से मजाकिया अंदाज में कहा, "आप बहुत अच्छे लग रहे हैं, कोई शादी की घंटी बजने वाली है क्या? शादी हो रही है?"

25 वर्षीय शुभमन गिल इस सवाल पर मुस्कुराते हुए थोड़ा शर्माए और हंसते हुए जवाब दिया, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।" शुभमन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

VIDEO:

गौरतलब है कि शुभमन गिल को युवा उम्र में ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। वह गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी में भी काफी परिपक्वता दिखा चुके हैं और हाल ही में भारत की वनडे टीम में रोहित शर्मा के डिप्टी बनाए गए हैं।

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली को शामिल किया, जबकि गुजरात ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है।

इस मैच के लिए टीमें
गुजरात टाइटंस (GT):
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: ईशांत शर्मा, करिम जनत, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकुल रॉय, रोवमन पॉवेल, लवनित सिसोदिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें