15 चौके 3 छक्के और 137 रन! Daryl Mitchell ने रचा इतिहास, इंदौर में सेंचुरी ठोककर एक साथ बनाए दो बेहद ही खास रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jan 18 2026 17:50 IST
Daryl Mitchell

Daryl Mitchell Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने रविवार, 18 जनवरी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

डेरिल मिचेल ने क्रिस क्रेन्स को पछाड़ा: 34 साल के मिचेल ने भारत के सामने वनडे फॉर्मेट में अपना चौथा शतक ठोका है। इसी के साथ अब वो बतौर कीवी खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक मारने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 11 इनिंग में ये कारनामा किया और न्यूजीलैंड के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस केन्स को पछाड़ा जिन्होंने भारत के सामने 28 वनडे इनिंग में 3 शतक लगाए। जान लें कि न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 29 इनिंग में 5 शतक लगाए हैं।

इतना ही नहीं, डेरिल मिचेल अब एबी डी विलियर्स के बाद भारत में भारतीय टीम के सामने सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। उन्होंने 8 इनिंग में 4 शतक लगाकर ये कारनामा किया है। जान लें कि एबी ने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में 11 वनडे इनिंग में 5 शतक लगाए हैं।

मिचेल-फिलिप्स की जोड़ी ने बनाया खास रिकॉर्ड: इंदौर वनडे में डेरिल मिचेल (131 गेंदों पर 137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (88 गेंदों पर 106 रन), दोनों ने ही शतक ठोके। आलम ये रहा है कि इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 219 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इसी के साथ ये जोड़ी न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी नंबर जोड़ी बन गई हैं। बताते चलें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर टॉम लैथम और केन विलियमसन की जोड़ी है, जिन्होंने साल 2022 में ऑकलैंड वनडे में नाबाद 221 रनों की साझेदारी की थी।

भारत को मिला 338 रनों का लक्ष्य: इंदौर वनडे में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए हैं। यानी यहां से भारतीय टीम को तीसरा वनडे और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के लिए कुल मिलाकर 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाना होगा। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम ये कारनामा कर पाती है या नहीं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैकरी फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनक्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें