VIDEO: एक 95 मीटर तो दूसरा 101 मीटर, दसुन शनाका ने लंबे छक्कों से लूटा मेला
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में बेशक श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन श्रीलंका के लिए पॉजीटिव रहा उनके पूर्व कप्तान दसुन शनाका की तूफानी बल्लेबाजी, जिन्होंने 37 गेंदों में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शनाका ने अपनी इस पारी के दौरान छक्कों की ऐसी झड़ी लगाई जिसने ना सिर्फ बांग्लादेश के होश उड़ा दिए बल्कि फैंस का भी भरपूर मनोरंजन किया।
शनाका की पारी का मुख्य आकर्षण 13वें ओवर में शोरफुल इस्लाम की गेंद पर लगाया गया एक शानदार छक्का था, जो स्टंप्स पर डाली गई एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद थी। शनाका ने धीमी गेंद का बखूबी अंदाज़ा लगाया और क्रीज़ में गहराई तक जाकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से दूसरे टियर में पहुंचा दिया। शनाका का ये छक्का 101 मीटर लंबा था, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।
इतना ही नहीं, उन्होंने एक 95 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। शनाका ने अपनी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाए। शनाका के इन दो लंबे छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में तंजीद हसन (0) के रूप में झटका लगा। लेकिन इसके बाद सैफ हसन और लिटन दास (23) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। सैफ ने तौहीद हृदोय के साथ भी 54 रन की अहम साझेदारी की। सैफ हसन ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद तौहीद हृदोय (58 रन) ने जिम्मेदारी लेते हुए शमीम हुसैन (नाबाद 14) के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में कप्तान दासुन शनाका ने जाकिर अली (9) और महेदी हसन (0) को आउट कर मैच रोमांचक बना दिया। लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर नसुम अहमद ने सिंगल निकालकर बांग्लादेश को जीत दिला दी।