WATCH: मिलर-सुदर्शन ने मयंक मार्कंडे के एक ओवर में खत्म कर दिया मैच, लूट लिए 24 रन

Updated: Mon, Apr 01 2024 16:37 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसे शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने आसानी से सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत लिया। हालांकि, 163 रन का लक्ष्य भी एक समय गुजरात के लिए मुश्किल नजर आ रहा था और 15वें ओवर तक मैच बराबरी पर नजर आ रहा था लेकिन 16वें ओवर में गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज डेविड मिलर और साईं सुदर्शन ने हैदराबाद के स्पिनर मयंक मार्कंडे की ऐसी पिटाई की जिसके चलते 16वें ओवर की समाप्ति पर मैच गुजरात की मुट्ठी में चला गया।

मिलर और सुदर्शन ने मार्कंडे द्वारा डाले गए 16वें ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 24 रन लूट लिए और यहां से ये मैच पूरी तरह गुजरात के पाले में चला गया। डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने मार्कंडे के 16वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए। मार्कंडे के इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अब्दुल समद ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाये। शाहबाज़ अहमद ने 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहित शर्मा ने हासिल किये। एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद ने लिया।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने मैच को 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 27 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44* रन की पारी खेली। सुदर्शन और मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 64 (42) रन जोड़े। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस और मयंक मारकंडे ने चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें