तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 3- 0 से कब्जा, डेविड वॉर्नर ने बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 01 2019 17:19 IST
twitter

1 नवंबर। मेलबर्न। ऑस्ट्रलिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत में एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार 57 रनों की नाबाद पारी खेली। गौरतलब है कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन ब नाकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3- 0 से अपने नाम कर लिया।

डेविड वॉर्नर ने बनाए रिकॉर्ड

इस टी-20 सीरीज में डेविड वॉर्नर ने 100*, 60* और नाबाद 50 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में तीनों मैच में 50 या उससे ज्यादा रन का बनानें वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोहली, कॉलिन मुनरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है। 

डेविड वॉर्नर पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने जिन्होंने 9000 टी-20 रन पूरे किए।  पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिन्होंने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। 

दूसरे ऐसे बल्लेबाज जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के जमाने का रिक़ॉर्ड दर्ज हुआ हो। इससे पहले गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया में इंटरेनशनल क्रिकेट खेलते हुए 105 छक्के जमाने में सफल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें