VIDEO : डेविड वॉर्नर की किस्मत ने दिया धोखा, दो बार बैट लगा और हो गए बोल्ड
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य मिला। ऐसे में कंगारू टीम को भी एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ऐसा ना हो सका। डेविड वॉर्नर पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और इस मैच में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए।
दरअसल, हुआ ये कि वॉर्नर ने टिम साउदी की मिडल स्टंप पर पड़ी गेंद पर लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद पहले उनके बल्ले और पैड पर लगने के बाद दोबारा उनके बल्ले से टकराई और स्टंप्स में घुस गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड होने के बाद वॉर्नर का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वो भी जानते थे कि अगर उनकी किस्मत अच्छी होती तो शायद उनका दूसरी बार बल्ला ना लगता और अगर लगता भी तो शायद गेंद स्टंप्स पर ना लगती।
वॉर्नर के इस दुर्भाग्यपूर्ण विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर के लिए बुरा भी महसूस कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो कंगारू टीम को पावरप्ले में एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन पावरप्ले में ही कंगारुओं ने तीन विकेट गंवा दिए और एकतरह से मैच कीवी टीम को गिफ्ट कर दिया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारता है तो आरोन फिंच की टीम के लिए वापसी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि उनके ग्रुप में कोई भी टीम आसान नहीं है ऐसे में कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।