डेविड वॉर्नर IPL में 50 अर्धशतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बने, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Wed, Apr 28 2021 21:18 IST
Image Source: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 55 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की धीमी लेकिन अहम पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

यह आईपीएल में डेविड वॉर्नर का 50वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम आईपीएल में 43 अर्धशतक दर्ज हैं। बता दें कि वॉर्नर के इन 50 अर्धशतक के अलावा आईपीएल में चार शतक भी जड़े हैं। 

10000 टी-20 रन

इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए। अपनी पारी में 40वां रन बनाते ही वॉर्नर ने यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, और शोएब मलिक ने ही यह कारनामा किया था। गेल के नाम 13839 रन, पोलार्ड के नाम 10694 रन और मलिक के नम 10488 रन दर्ज हैं।

वॉर्नर ने 303 टी-20 पारियों में 10000 रन पूरे किए हैं, जो कि गेल के बाद सबसे तेज है। गेल ने सिर्फ 285 पारियों में यबह कारनामा किया था। 

सबसे धीमा अर्धशतक

वॉर्नर आईपीएल में अपना 50वां अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया। यह वॉर्नर द्वारा इस फॉर्मेट में जड़ा गया सबसे धामी अर्धशतक है। 

आईपीएल में 200 छक्के

वॉर्नर ने आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे किए। इस टूर्नामेंट में इस आंकड़े को छूने वाले वह चौथे विदेशी और कुल आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स,रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली,सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड ने ऐसा किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें