IPL 2021: 'दुर्भाग्य से फिर नहीं होगा'- डेविड वॉर्नर ने खुद की पुष्टि,अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेल पाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) शायद आईपीएल 2021 में दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान वॉर्नर ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं।
आईपीएल 2021 में वॉर्नर संघर्ष करते हुए दिखे हैं, उन्होंने इस सीजन खेले गए 8 मैचों मे 195 रन बनाए हैं। उन्हें खराब फॉर्म और टीम की लगातार हार के चलते इस सीजन बीच आईपीएल में कप्तानी गवांनी पड़ी। उनकी जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में एक बहुत ही असामान्य चीज देखने को मिली। वॉर्नर बाकी टीम के साथ डगआउट में मौजूद नहीं थे, और इस चीन ने फैंस का ध्यान खींचा।
जिसके बाद एक फैन ने सनराइजर्स हैदराबाद की इंस्टाग्राम पोस्ट पर सवाल पूछा कि वॉर्नर स्टेडियम में हैं, हमने उन्हें नहीं देखा? जिसका वॉर्नर ने चौंकाने वाला जवाब दिया।
वॉर्नर ने फैन को जवाब दिया, “ "दुर्भाग्य से, फिर नहीं होगा लेकिन प्लीज सपोर्ट करते रहें।" उनके इस कमेंट ने हैदराबाद के फैंस से लेकर कमेंटेटर्स तक को हैरान कर दिया।”
वह केदार जाधव औऱ शाहबाज नदीम के साथ होटल में ही रुके थे।
ट्रेवर बेलिस ने कहा यह जारी रहेगा
मैच के बाद वॉर्नर के मैदान पर ना आने को लेकर पूछे गए सवाल पर हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, “ हम चाहते थे कि युवा खिलाड़ी, जो रिजर्व के तौर पर है उन्हें मैदान पर आकर मैच देखने का मौका मिले और कुछ अनुभव हासिल करें।”
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
उन्होंने कहा कि आगे आने वाले मुकाबलों में ही यही देखने को मिलेगा।