टूट गया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, 39 साल के David Warner ने BBL में एक और शतक ठोककर रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner T20 Century) ने बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में एक और शतक जड़कर धमाल मचा दिया। सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाफ शुक्रवार (16 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बीबीएल मुकाबले में वॉर्नर ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के लिए 65 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
मौजूदा सीजन में वॉर्नर का यह दूसरा शतक है और इस पारी के साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वॉर्नर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके टी-20 करियर का यह दसवां शतक है और इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली और राइली रूसो को पीछे छोड़ा। कोहली और रूसो ने अभी तक 9-9 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल (22) और बाबर आजम (11) ही अब उनसे आगे हैं।
बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक
बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में उन्होंने अपना तीसरा शतक जड़कर स्टीव स्मिथ और बेन मैकडरमॉट की बराबरी की है।
सबसे उम्रदारज खिलाड़ी
वॉर्नर बिग बैश लीग में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 39 साल 81 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। पहले भी यह रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज था।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि मौजूदा सीजन में वॉर्नर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8 पारियों में 86.60 की औसत औऱ 154.09 की स्ट्राईक रेट से 433 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।