OMG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 13 2016 13:26 IST
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड ()

13 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए वन डे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका दर्दनाक हार मिली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की 173 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी भी टीम का सूपड़ा साफ होने से नहीं रोक पाई। जबकि साउथ अफ्रीका पूरी सीरीज अपने दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के बिना खेली। 

OMG: सबसे फिट विराट कोहली हैं फील्डिंग में फिसड्डी, देखें आंकड़ें

साउथ अफ्रीका के 327 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 296 रन पर ही ढेर हो गई। इस हार के चलते वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए। आइए इन पर डालते हैं एक नजर।

# यह पहली बार है जब किसी टीम ने वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से वाइटवॉश किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का सबसे खराब प्रदर्शन 2012 मे इंग्लैंड के खिलाफ रहा था। इंग्लैंड ने पांच मैचों की वन डे सीरीज में कंगारू टीम को 4-0 से हरा दिया था।

OMG: डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास, ऐसा कोहली भी नहीं कर पाए हैं..

# ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई है जिसका इस साल दो अलग-अलग फॉर्मेट में सूपड़ा साफ (वाइटवॉश) हुआ है। श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार के बाद पहले उन्हें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा गवांना पड़ा और उसके अब साउथ अफ्रीका के हाथों वन डे सीरीज में 5-0 की हार झेलनी पड़ी। 

# इस साल ऑस्ट्रेलियन टीम का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वाइटवॉश झेलना पड़ा है। साल की शुरूआत मे जनवरी में सबसे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया। उसके बाद श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 और वन डे सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों वन डे सीरीज में 5-0 से हार मिली है।   

# यह चौथा मौका है जब साउथ अफ्रीका ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को वन डे सीरीज हराई है। दोनों के बीच अब तक 8 वन डे सीरीज खेली गई है जिसमें चार साउथ अफ्रीका और तीन ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें