WATCH : मोहम्मद शमी की गेंद ने ऐसा बदला कांटा, वॉर्नर का हो गया काम तमाम
David Warner got out to Mohammed Shami in Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। ये विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिला जो सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने। वॉर्नर इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कमजोर कड़ी साबित होते दिख रहे हैं।
नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने वाले वॉर्नर दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी संघर्ष करते दिखे और ऐसा लगा कि वो कभी भी आउट हो सकते हैं। हालांकि, किसी तरह जब वो सेटल नजर आ रहे थे तभी मोहम्मद शमी ने एक ऐसी गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। शमी की इस गेंद पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता था।
वॉर्नर का विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद ने उछाल के साथ ऐसा कांटा बदला कि वॉर्नर बस देखते ही रह गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में चली गई। अपना पहला विकेट लेकर मोहम्मद शमी खुशी से झूम उठे जबकि डेविड वॉर्नर लटका हुआ चेहरा लेकर पवेलियन की तरफ चल पड़े।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर उनके सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा की बात करें तो उन्होंने एक छोर संभाले रखा और इस दौरे पर पहला अर्द्धशतक भी पूरा किया। ख्वाजा ने एक छोर संभाल रखा है लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ जारी है। ऐसे में लंच के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि ख्वाजा और ट्रेविस हेड की जोड़ी भारतीय स्पिनर्स का सामना किस तरह से करते हैं।