AUS vs IND: डेविड वॉर्नर वापसी पर हुए फ्लॉप, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 साल बाद देखने को मिला ऐसा

Updated: Thu, Jan 07 2021 07:59 IST
Australia Cricketer David Warner

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) हमेशा से डेविड वॉर्नर (David Warner) का फेवरिट टेस्ट वेन्यू रहा है। वॉर्नर ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं। इस मैदान पर वॉर्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं लेकिन बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वॉर्नर इस मैदान पर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर गुरुवार को शुरू हुए सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।

बीते छह साल में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो वॉर्नर ने हर मैच में कम से कम एक एक अर्धशतक या शतक जरूर लगाया है। खासतौर पर पहली में वॉर्नर का बल्ला जरूर चला है।

2014-15 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था तब वॉर्नर ने पहली पारी में 101 और दूसरा पारी में चार रन बनाए थे। इसी तरह 2015-16 में विंडीज के खिलाफ वॉर्नर ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसके बाद 2016-17 में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 113 और 55 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह 2017-18 में एशेज सीरीज के दौरान वॉर्नर ने इस मैदान पर 56 रन बनाए थे।

भारत के साथ जारी इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 2019-20 सत्र में न्यूजीलैंड का सामना किया थ और उस मैच में वॉर्नर ने 45 और 111 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

अब देखना यह है कि वॉर्नर दूसरी पारी में अच्छी पारी खेलकर अपने इस रिकार्ड को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें