प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए डेविड वॉर्नर
मेलबर्न/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज मैदान पर नहीं उतरे। वॉर्नर की जगह पीटर सिडल ने क्षेत्ररक्षण किया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गाबा में वॉर्नर के बायें हाथ की कलाई में चोट लग गयी थी। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले नेट अभ्यास के दौरान पीटर सिडल की गेंद से उनके हाथ में चोट लग गयी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह नेट सत्र के दौरान डेविड वॉर्नर के दायें हाथ में चोट लग गयी। इस वजह से वह अभी मैदान पर नहीं उतर पाये। ’’ ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान शून्य पर आउट होने वाले वॉर्नर चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो इस सप्ताह एमसीजी की नेट्स पर चोटिल हुए। इससे पहले शेन वाटसन, मिशेल स्टार्क और शान मार्श चोटिल हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द