SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने पचासा ठोककर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

Updated: Wed, Jun 08 2022 09:45 IST
SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने पचासा ठोककर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे (Image Source: Google)

Sri Lanka vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार (7 जून) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इस फॉर्मेट में यह वॉर्नर का 22वां अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

वॉर्नर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनका लगातार पांचवां 50 प्लस स्कोर है। वॉर्नर ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में क्रमश: 100*(56), 60*(41), 57*(50), 65(42) की पारी खेली थी। 

इस मामले में वॉर्नर ने विराट कोहली और पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लगातार चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में, वहीं पॉल स्टर्लिंग ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। 

इसक मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 128 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए ही जीत हासिल कर ली।  वॉर्नर के अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 40 गेंदों में चार चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें