CWC19: डेविड वार्नर के पांव में दर्द, जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल पाएंगे या नहीं ?
लंदन, 30 मई | आस्ट्रेलिया के अधिकारियों को विश्वास है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पांव का दर्द उन्हें एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में खेलने से नहीं रोक पाएगा।
वार्नर ने चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को हुए वॉर्मअप मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। उनके स्थान पर उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की और 89 रन बनाए।
'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, ब्रिस्टल में बुधवार को हुई ट्रेनिंग के दौरान वार्नर ने केवल बल्लेबाजी की। हालांकि, पहले मैच को लेकर उनकी फिटनेस पर कोई बड़ा सवाल नहीं है।
वार्नर के फिट होने के बाद यह कोच जस्टिन लैंगर और अन्य चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा कि उन्हें मौका दिया जाएगा या नहीं।
वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका में हुए सैंडपेपर विवाद में शामिल होने के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की और इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल) में बीते सीजन 12 मैचों में कुल 692 रन बनाए।