डेविड वॉर्नर ने एबी डी विलियर्स को चुना अपना फेवरेट बल्लेबाज, वजह भी बताई
मौजूदा समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को अपना फेवरेट बल्लेबाज चुना है। वॉर्नर ने रविवार (25 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था।
इस सेशन के दौरान एक फैन द्वारा फेवरेट बल्लेबाज के बारे में पूछने पर वॉर्नर ने डी विलियर्स का नाम लिया।
वॉर्नर ने कहा, “ जाहिर तौर पर कई खिलाड़ी हैं, जिनका मैं प्रशसंक हूं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा एबी डी विलियर्स को खेलते देखना पसंद है। तीनों फॉर्मेट में, असाधारण खिलाड़ी, महान व्यक्ति और, हाँ, वह किसी भी स्तर पर खेल को आपसे दूर ले जा सकते हैं।
मिस्टर 360 क्रिकेटर के नाम से मशहूर डी विलियर्स ने साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन उन्होंने आईपीएल समेत कई और लीग में खेलना जारी रखा है।
डी विलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम का हिस्सा है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 176 मैचों में 40.77 की औसत औऱ 152.38 की स्ट्राइक रेट से 5056 रन बनाए हैं, जिसमें 40 अर्धशतक औऱ 3 शतक शामिल हैं।