RCB को हराने के बाद बोले डेविड वॉर्नर, 'हमने सिराज पर अटैक करने का प्लैन बनाया था'
आईपीएल 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। ये टूर्नामेंट में दिल्ली की चौथी जीत है और 8 अंकों के साथ वो 9वें स्थान पर हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सामने ये लक्ष्य बौना साबित हुआ और उन्होंने 3 विकेट खोकर 16.4 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश दिखे और उन्होंने अपनी टीम की काफी तारीफ की। वहीं, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने प्लान बनाया था कि मोहम्मद सिराज के खिलाफ शुरुआत से ही अटैक किया जाएगा ताकि वो अपनी लय ना हासिल कर सकें।
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, 'अद्भुत। मुझे लगा कि आरसीबी ने जो बनाया था वो एक पार स्कोर है, गेंद स्किड हो रही थी। लेकिन जिस तरह से हमारे बल्लेबाजों ने फिल सॉल्ट के नेतृत्व में बल्लेबाजी की, हमारे लिए जीत आसान बन गई। हमारा इरादा सिराज पर अटैक करने का था, वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और जल्दी विकेट ले रहे हैं। उसके विकेट बोल्ड या एलबीडब्ल्यू हो चुके हैं इसलिए हम उसकी लेंथ को पीछे खींचना चाहते थे। गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसका श्रेय उनको जाता है।'
Also Read: IPL T20 Points Table
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'एनरिक नॉर्खिया नहीं है, लेकिन इशांत शर्मा खलील के साथ मिलकर बॉलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं। कुलदीप और अक्षर भी शानदार रहे हैं। ये बस मूमेंटम के बारे में है, हम सही समय पर सही संतुलन पा रहे हैं। अब हम चेन्नई जा रहे हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, मुझे पता है कि ये मुश्किल मैच होने वाला है।'