IPL 2023: डेविड वॉर्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, SRH को बना चुके हैं चैंपियन

Updated: Thu, Mar 16 2023 12:16 IST
David Warner

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल सीज़न के लिए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आथिकारिक ट्विटर अकाउंट से वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने के साथ-साथ अक्षर पटेल को दिल्ली का उप कप्तान बनाए जाने की जानकारी फैंस के सामने रखी है। बता दें कि DC के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिस वजह से वह इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने सकेंगे। 

वार्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व भी किया है और 2016 के सीजन में उन्हें जीत तक भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। SRH के साथ मनमुटाव के बाद, वार्नर 2022 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। उन्हें नीलामी में फ्रैंचाइजी ने 6.25 करोड़ में खरीदा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का सीजन काफी प्रभावशाली रहा था जहां उन्होंने 12 मैचों में 48 के औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों के साथ 432 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। DC के हेड कोच महान कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग हैं, ऐसे में सभी फैंस को पूरी उम्मीद होगी कि दिल्ली की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीते। हालांकि इसी बीच DC को ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी। एक बार फिर बता दें कि ऋषभ पंत चोटिल हैं जिस वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, सरफराज अहमद, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, मुस्तिफिजुर रहमान, विकी ओस्तवाल, इशांत शर्मा , फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रूसो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें