'डेवोन कॉनवे मैं तुम्हारा दर्द समझता हूं', ब्रॉड ने किया आउट तो वॉर्नर के ज़ख्म हो गए ताज़ा

Updated: Thu, Jun 02 2022 21:11 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ड्राइविंग सीट हासिल कर ली है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस तो जीता लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरी टीम सिर्फ 132 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में ना तो केन विलियमसन का बल्ला चला और ना ही डेवोन कॉनवे का बल्ला रन बना पाया।

कॉनवे को इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन की राह दिखाई और कॉनवे के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक मज़ेदार पोस्ट शेयर की जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में वॉर्नर को 14 बार आउट किया है और इंग्लैंड में 2019 एशेज के दौरान वॉर्नर सात बार ब्रॉड का शिकार बने थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ऑफ स्टंप के बाहर वाली लाइन पर अक्सर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को फंसाते हैं और वॉर्नर भी उनके इसी जाल में फंसे थे। ऐसे में जब ब्रॉड ने कॉनवे को भी उसी तरह आउट किया तो वॉर्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रॉड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं तुम्हारा दर्द समझता हूं डेवोन कॉनवे।'

Also Read: स्कोरकार्ड

ज़ाहिर है वॉर्नर ने इस पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां करने की कोशिश की। हालांकि, इस मैच की बात करें तो ब्रॉड ने सिर्फ एक ही विकेट लिया लेकिन वो विकेट कॉनवे का था इसलिए इस कीमती विकेट की कीमत हर कोई जानता है क्योंकि अगर कॉनवे टिक जाते तो इंग्लैंड की टीम को घरेलू परिस्थितियों में ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें