11 चौके 9 छक्के और 130 रन! David Warner ने रचा इतिहास, Virat Kohli के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Sat, Jan 03 2026 16:42 IST
David Warner

David Warner Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार, 3 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बडे़ टी20 रिकॉर्ड की बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए BBL के इस मैच में 39 साल के डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी की और 65 गेंदों पर 11 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 130 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में नवां शतक ठोककर ये कारनामा किया है। अब वो विराट कोहली और राइली रूसो के साथ टी20 फॉर्मेट में तीसरे सर्वाधिक शतक ठोकने वाले खिलाड़ी हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम टी20 में 9-9 शतक दर्ज हैं। बताते चलें कि टी20 में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कुल 22 टी20 शतक ठोके। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आज़म हैं, जिन्होंने 11 टी20 शतक बनाए हैं।

बात करें अगर डेविड वॉर्नर के टी20 करियर की तो वो अब तक कुल 429 मुकाबले खेल चुके हैं जिसकी 428 पारियों में उन्होंने लगभग 36 की औसत से 13,769 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 135 रन रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

सिडनी थंडर ने बनाए 205 रन: BBL का ये मुकाबला सिडनी के ENGIE स्टेडियम में हो रहा है जहां सिडनी थंडर ने डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस के सामने 206 रनों का पहाड़ा जैसा लक्ष्य रखा है। जान लें कि इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक होबार्ट की अपनी आधी इनिंग यानी 10 ओवर तक सिर्फ 1 विकेट खोकर 121 रन जोड़ चुकी है। कुल मिलाकर यहां से उन्हें आखिरी 60 गेंदों पर जीत हासिल करने के लिए 85 रन और बनाने हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सिडनी थंडर के गेंदबाज़ यहां से ये मैच बचा पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें