टिम पेन की शर्मनाक हरकत पर वॉर्नर की पत्नी ने भी दिया रिएक्शन

Updated: Wed, Nov 24 2021 17:10 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान टिम पेन (Tim Paine) सुर्खियों में हैं। एक महिला के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार करने के चलते उन्हें ना सिर्फ माफी मांगनी पड़ी बल्कि कप्तानी तक छोड़नी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पेन की हर जगह से आलोचना की जा रही है।

इसी बीच इस पूरे मामले पर डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) दोगली नीति अपना रही है, क्योंकि एकतरफ वो ये मैसेज दे रहे हैं कि एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए ये करना गलत था लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए ये करना ठीक है।"

कैंडिस वार्नर ने 2 जीबी रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, "वो (सीए) ये कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान के लिए ऐसा करना ठीक नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए ये ठीक है। एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी के रूप में, ये थोड़ा चिंताजनक है और ये मुझे चिंतित करता है।"

आपको बता दें कि ये पूरा मामला 2017 का है। 2017 में जब ये घटना सामने आई थी, तब टिम पेन को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि टिम पेन ने आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सख्त रवैय्या अपनाते हुए पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें