आलोचकों को डेविड वॉर्नर की पत्नी ने दिया करारा जवाब, पति को बूढ़ा और धीमा कहने वालों पर कसा तंज

Updated: Mon, Nov 15 2021 19:01 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस ने अपने पति के उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो यूएई में आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले विस्फोटक बल्लेबाज की खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे थे। वॉर्नर, जो हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए थे, उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे यानी दुबई चरण में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा भारत में खेले गए मैचों के दौरान वॉर्नर को अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। हालांकि अब टी-20 वल्र्ड कप में वॉर्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने सात पारियों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वल्र्ड कप अपने नाम कर लिया है और कंगारू टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया है।

वॉर्नर ने 'सुपर-12' चरण में श्रीलंका के खिलाफ 65 रन बनाए, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की उनकी पारी ने टीम को विश्व कप तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

वॉर्नर को अवॉर्ड मिलने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा और वॉर्नर के आलोचकों पर तंज कसती नजर आईं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आउट ऑफ फॉर्म, बूढ़ा और धीमा, आपको बधाई।"

कैंडिस ने वॉर्नर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके शीर्षक में उन्होंने यह तंज कसा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

फाइनल में वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। वॉर्नर की ओर से टीम को एक सधी हुई शुरुआत देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें