David Wiese ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट के लिए प्यार खींच लाया था नामीबिया

Updated: Sun, Jun 16 2024 11:27 IST
David Wiese Retirement

David Wiese Retirement: नामीबिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे (David Wiese) ने इंग्लैंड के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ये 39 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक है जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।

डेविड वीजे ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में गज़ब का प्रदर्शन किया, हालांकि वो अपनी टीम को ये मैच जीता नहीं सके। इंग्लैंड के खिलाफ वीजे ने 2 ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 6 रन देकर फिल साल्ट का बड़ा विकेट चटकाया। इसके बाद वीजे नामीबिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए और सिर्फ 12 बॉल पर 225 की स्ट्राइक रेट से 27 रन ठोके। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे।

आपको बता दें कि जब डेविड वीजे आउट हुए तब विपक्षी टीम इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाकर उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए उनकी तारीफ की। वहीं जब वो वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने क्रिकेट फैंस को अपना बैट भी दिखाया और ये इशारा कर दिया कि वो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

इतना ही नहीं, नामीबिया के खिलाड़ियों और टीम मेंबर्स ने भी वीजे की पीठ थपथपाई। आपको बता दें कि वीजे अपने करियर की शुरुआत से नामीबिया टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू किया था, लेकिन वहां उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे जिस वजह से उन्होंने नामीबिया के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया और क्रिकेट के लिए उनका प्यार उन्हें नामीबिया ले आया। वीजे के पिता नामीबिया के रहने वाले थे जिस वजह से उन्हें ये मौका मिल पाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि डेविड वीजे ने अपने इंटरनेशनल करियर में 15 वनडे मैचों में 330 रन और 15 विकेट हासिल किये। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्हें 54 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 624 रन और 59 विकेट चटकाए। ये हरफनमौला खिलाड़ी दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुका है और उनके नाम 381 टी20 मैचों में 4332 रन और 307 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें