4 दमदार खिलाड़ी जिन्हें मिनी ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, एक ने टी-20 इंटरनेशनल में ठोका है शतक

Updated: Mon, Dec 26 2022 13:44 IST
Dawid malan

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर खूब धन वर्षा हुई, लेकिन इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित करने के बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी के द्वारा पिक नहीं किए गए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 दमदार खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला।

डेविड मलान (Dawid Malan)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मलान आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। मलान का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था। इस 35 वर्षीय बल्लेबाज़ ने खुद को इंटरनेशनल लेवल पर साबित किया है। मलान छोटे फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं और अब तक इंग्लैंड के लिए 55 मुकाबलों में 1 शतक और 14 अर्धशतक के दम पर 1748 रन बना चुके हैं।

रस्सी वैन डर डूसन (Rassie Van Der Dussen)

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ रस्सी वैन डर डूसन को आईपीएल ऑक्शन 2023 में कोई भी खरीदार नहीं मिला। डूसन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि डूसन टी20 फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम 150 टी20 मुकाबलों में कुल 4262 रन दर्ज हैं। डूसन का स्ट्राइक रेट भी लगभग 130 का रहता है।

क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)

इंग्लैंड के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट क्रिस जॉर्डन को भी आईपीएल 2023 में कोई भी खरीदार नहीं मिला। जॉर्डन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उन पर ऑक्शन टेबल पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि जॉर्डन दुनियाभर की टी20 लीग में गेंदबाज़ी करके अपने नाम का लौहा मनवा चुके हैं। जॉर्डन अपने टी20 करियर में कुल 295 मुकाबलों में 310 विकेट झटक चुके हैं।

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आयरिश विस्फोटक बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग का बेस प्राइस मिनी ऑक्शन में महज़ 50 लाख रुपये था, लेकिन स्टर्लिंग को भी किसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। स्टर्लिंग एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और अपने दम पर पूरा खेल बदल सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में स्टर्लिंग ने दुनिया में घूमकर कुल 319 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 141.86 की स्ट्राइक रेट से 7878 रन ठोके हैं। स्टर्लिंग के नाम 3 शतक और 50 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें