8 साल बाद टेस्ट में लौटे डॉसन और अपने दूसरे ही ओवर में शिकार कर लिया सेट यशस्वी जायसवाल का; देखिए VIDEO

Updated: Wed, Jul 23 2025 21:22 IST
Image Source: X

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की वापसी में एक खास मोड़ तब आया, जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लंबे समय बाद लौटे डॉसन ने अपना असर दिखाया। भारत का युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संभलकर खेल रहा था, लेकिन इस स्पिनर की एंट्री ने मैच का रुख बदलने का माहौल बना दिया।

बुधवार, 23 जुलाई से खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लंच तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी की और तीन अहम विकेट झटके।

इनमें सबसे अहम विकेट आया 41वें ओवर में, जब आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे लियाम डॉसन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डॉसन को हल्की ड्रिफ्ट मिली। जायसवाल फ्रंट-फुट निकाल कर डिफेंड करने आए, लेकिन गेंद हल्के से बल्ले का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई। जायसवाल ने 107 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी इस अर्धशतकीय पारी को बडी पारी में तबदील नहीं कर पाए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो लंच तक बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाने के बाद दूसरे सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी की और भारत के तीन अहम विकेट झटके, जिसके चलते टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 149 रन रहा। साई सुदर्शन (26*) और ऋषभ पंत (3*) क्रीज पर डटे रहे। इंग्लैंड के लिए डॉसन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

टीमें इस मैच के लिए
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें