राहुल द्रविड़ ने बायो-बबल पर उठाए सवाल,बोले टेस्ट के दूसरे दिन कोई कोरोना संक्रमित निकला तो क्या होगा?

Updated: Wed, May 27 2020 13:00 IST
Rahul Dravid (IANS)

नई दिल्ली, 27 मई| भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा हाल ही में सुझाए गए बायो बबल सेफ्टी प्लान अपनी चिंता व्यक्त की है।

इंग्लैंड जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बारे में सोच रहा है और इसके लिए उसने बायो-सिक्योर प्लान बनाने की बात कही है।

राहुल ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन अगर कोई खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है तो क्या होगा?

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक राहुल ने युवा द्वारा आयोजित कराए गए एक वेबीनार में कहा, "स्थिति कैसी है और बाद में कैसी होती है इस पर काफी कुछ चीजें निर्भर करेंगी। बायो-बबल के मामले में, आप सभी तरह के टेस्ट करोगे और क्वारंटीन करोगे और फिर अगर टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो क्या होगा?"

उन्होंने कहा, "अभी तक जो नियम हैं उनके मुताबिक, ऐसी स्थिति में स्वास्थ विभाग वाले आएंगे और हर किसी को क्वारंटीन कर देंगे, और यहां टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा चाहे आपने कितना भी पैसा खर्च क्यों नहीं किया हो।"

उन्होंने कहा, "इसलिए हमें स्वास्थ अधिकारियों और सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि अगर किसी खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको टूर्नामेंट रद्द नहीं करना पड़े। हम खेल के वातारण की बात कर रहे हैं, अभी दो नियम हैं उनके हिसाब से खेल को दोबारा शुरू करना काफी मुश्किल होगा।"

ईसीबी और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें