VIDEO: Out या Not Out, अंपायर के मना करने के बाद भी पूनम राउत लौटी पवेलियन 

Updated: Fri, Oct 01 2021 12:38 IST
Punam Raut walks even after umpire denied, there was no DRS as well (Image Source: BCCI)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज पूनम राउत (Poonam Raut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वीसलैंड में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी शानदार खेल भावना का दिखाकर जीत लिया। 

लंबे समय तक क्रीज पर टिकी रही पूनम ने 165 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। लेकिन की यह पारी जिस तरह से समाप्त हुई, वह काफी हैरानी भरा रहा।

81वें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने पूनम के खिलाफ कैच आउट की अपील की। मोलिनक्स समेत पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम की अपनी में कोई जोश नहीं दिखा और अंपायर ने भी उन्हें नॉट आउट करार दिया।

लेकिन इसके बावजूद भी पूनम अंपायर की ओर देखते हुए वापस पवेलियन लौट गईं।

बता दें कि इस मुकाबले में डिसीजन रिव्यू सिस्टन (DRS) नहीं है। अगर पूनम क्रीज पर टिकी रहती तो अंपायर का फैसला ही फाइनल होता। लेकिन पूनम ने खेल भावना का सम्मान करते हुए पवेलियन जानें का फैसला किया

पूनम ने इस मुकाबले में ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों सी शानदार

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

साझेदारी की। मंधाना ने इस मुकाबले में 127 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वह डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली के बाद शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेट बनी हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें