'वैक्सीन के कारण अपने पापा को बचा पाया', अश्विन ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा
इस वक्त भारत कोरोनोवायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीच आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया था। इस बीच अश्विन ने कोरोना का उनपर और उनके परिवार पर क्या असर पड़ा इस बारे में खुलकर बातचीत की है।
अश्विन ने कहा, 'मैं आईपीएल खेल रहा था इसलिए मेरी पत्नी और मेरे माता-पिता ने मुझे सूचित नहीं किया कि घर के कैसे हालात हैं। मेरे बच्चों को 3-4 दिनों तक दस्त के साथ तेज बुखार आया था। अड़चन में, मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि उसे पता नहीं है कि अब उसे क्या करना है क्योंकि उसने दवाएं दी थीं लेकिन उसके बावजूद बुखार कम नहीं हुआ था।'
अश्विन ने आगे कहा, 'मेरा पूरा परिवार संक्रमित हो गया था। मेरे पिता पहले पांच दिनों तक थोड़ा ठीक थे, लेकिन बाद में उनका ऑक्सीजन का स्तर 85 से नीचे आ गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छुट्टी मिलने के बावजूद उनके ऑक्सीजन के स्तर में कई दिनों तक सुधार नहीं आया। मेरे पिता ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि वैक्सीन के कारण ही हम उन्हें बचाने में कामयाब हो पाए थे।'
अश्विन ने कहा, 'इस कोरोनावायरस लहर से बचने का एकमात्र तरीका अकेले टीकाकरण ही है। इस बात पर मुझे कोई संदेह नहीं है। इसलिए, कृपया टीका लगवाएं।' मालूम हो की बायो बबल में रहने के बावजूद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला किया गया था।