डु प्लेसिस ने एबी डी विलियर्स की वापसी को लेकर कही मन की बात,बोले उन्हें वापस लाने के लिए उत्सुक

Updated: Thu, Jan 16 2020 09:58 IST
IANS

पोर्ट एलिजाबेथ, 16 जनवरी| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने बुधवार को संकेत दिया कि दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डी विलियर्स टी-20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए लीग में पदार्पण किया था।

35 साल के डी विलियर्स ने इंग्लैंड में 2019 में हुए विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका को यहां गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। डु प्लेसिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "यह वैसा ही है जैसा मैंने पहले कहा था। हमने बात की थी और नए कोचिंग स्टाफ के आने से पहले ही मैं उन्हें वापस लेने के लिए बहुत उत्सुक था।"

उन्होंने कहा, "यह टी-20 विश्व कप तक उन्हें वापस क्रिकेट में लाने की एक प्रक्रिया थी।"

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि डी विलियर्स भी वापसी करना चाहते हैं, हालांकि उन्हें अभी तक समय के बारे में पता नहीं है।

डु प्लेसिस ने कहा, "वह वापस आने को उत्सुक हैं। लेकिन कब आएंगे, मुझे नहीं पता।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें