एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप में खेलने पर खुद दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, Apr 14 2020 19:35 IST
IANS

जोहान्सबर्ग, 14 अप्रैल| साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डी विलियर्स ने स्वीकार किया है कि अगर कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इस टूर्नामेंट उनका खेलना मुश्किल होगा। दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डी विलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होना है। लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण इस समय सारी खेल गतिविधियां रूकी हुई है।

डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका की रेपोर्ट अखबार से कहा, " अगर टूर्नामेंट अगले एक साल तक के लिए स्थगित किया जाता है, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी। इस समय मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं। लेकिन साथ ही मैं यह नहीं जानता कि उस समय मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब तक फिट रहूंगा। "

उन्होंने कहा, " मैं अगर सौ फीसदी फिट रहता हूं जैसा कि मैं चाहता हूं तो फिर मैं उपलब्ध रहूंगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं इस तरह का इनसान नहीं हूं जो 80 प्रतिशत फिट होने पर खुद को उपलब्ध रखे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें