ENG vs NZ: ओली रॉबिन्सन ने डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के लिए 48 साल बाद किया ऐसा कारनामा

Updated: Sun, Jun 06 2021 14:55 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रॉबिन्सन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट अपने खाते में डाले।

48 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 30 से ज्यादा रन की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाए हैं। 

इससे पहले यह कारनामा क्रिस ओल्ड (Chris Old) ने किया था। भारत के खिलाफ जनवरी 1973 में एतेहासिक ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी और साथ ही गेंदबाजी में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।  

बता दें कि टिम साउदी की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट सिर्फ 140 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने रोरी बर्न्स के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और सातवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। रॉबिन्सन का विकेट भी साउदी के खाते में ही आया। 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 278 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें