'जब कुलदीप यादव को चौका लगता है, तो वह गेंद को नहीं बल्कि कप्तान को देखते हैं'
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) श्रीलंका के खिलाफ अपकमिंग लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया में शामिल हैं। यह मौका मुख्य भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उनके लिए अहम साबित हो सकता है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदास गुप्ता ने कुलदीप यादव के एटिट्यूड को लेकर सवाल उठाए हैं।
दीप दासगुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'यह निराशाजनक है क्योंकि वास्तव में कुलदीप की स्किल सेट बहुत अनूठी है। वह उन रहस्यमय गेंदबाजों में से नहीं हैं जिनका करियर रहस्य का पता चलने पर खत्म हो जाता है। वह एक वास्तविक गेंदबाज है, एक वास्तविक कलाई-स्पिनर हैं और वह बहुत ही अनोखे हैं।'
दीप दासगुप्ता ने आगे कहा, 'लेकिन समस्या, जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, वह उनके आत्मविश्वास के स्तर में है। उनकी बॉडी लैंग्वेज पर गौर करें तो एक खराब ओवर के बाद उनके कंधे अचानक गिर जाते हैं। यदि उन्हें चौका पड़ जाता है, या उनसे फुलटॉस गेंद डल जाती है, तो भविष्य में उन्हें नोटिस करने का प्रयास करें, उनकी पहली प्रवृत्ति गेंद को देखने की नहीं बल्कि कप्तान की प्रतिक्रिया पर होती है।'
बता दें कि शिखर धवन के नेतृत्व में एक नई नवेली भारतीय टीम हाल ही में कोलंबो पहुंची है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कुलदीप यादव आखिरी बार मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए खेले थे। उन्होंने 10 ओवर के अपने कोटे में बिना कोई विकेट लिए 84 रन दिए थे।