'दीपक चाहर एक नशे की तरह है', एमएस धोनी ने दीपक चाहर को लेकर खोला दिल

Updated: Tue, Jul 11 2023 10:59 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मौके देकर उनका करियर संवारने का काम किया है। एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग की जोड़ी में जिन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है उनमें दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चाहर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के दिनों से धोनी और फ्लेमिंग के साथ हैं।

एमएस धोनी ने चाहर को न केवल एक पावरप्ले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया है, बल्कि एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भी उनका कद बढ़ा है। सीएसके ने मेगा ऑक्शन में उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें रिटेन करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए और चाहर ने अपने प्रदर्शन से इस रकम का कर्ज भी चुकाया है। ये दिखाता है कि सीएसके और चाहर के बीच कितना लगाव और प्यार है।

चाहर पिछले कुछ वर्षों से धोनी के साथ हैं, इसलिए दोनों के बीच एक दिलचस्प रिश्ता है। जहां चाहर धोनी के साथ मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, कई मौकों पर उन्हें मजेदार तरीकों से परेशान करने की कोशिश करते हैं, वहीं कप्तान भी उन पर कटाक्ष करने या उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आईपीएल 2023 के दौरान भी ऐसे कई मौके आए जब धोनी और चाहर के बीच मज़ेदार नज़ारे देखने को मिले। इनमें से एक घटना तो ऐसी भी थी जब सीएसके ने खिताब जीता तो उसके बाद धोनी ने चाहर को ऑटोग्राफ देने से भी इनकार कर दिया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने एक कैच छोड़ दिया था। ऐसे ही कई मज़ेदार पल इन दोनों के बीच कई बार देखने को मिले। हालांकि, अब धोनी ने चाहर के साथ अपने रिश्ते पर बोला है और कहा है कि चाहर एक नशे की तरह है।

Also Read: Live Scorecard

धोनी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के मौके पर कहा, "दीपक चाहर एक नशे की तरह है, अगर वो वहां नहीं है, तो आप सोचेंगे, वो कहां है। अगर वो आसपास है, तो आप सोचेंगे, वो यहां क्यों है। अच्छी बात ये है कि वो परिपक्व हो रहा है, लेकिन उसे समय लगता है और यही समस्या है कि मैं अपने जीवनकाल में उन्हें परिपक्व होते नहीं देख पाऊंगा (मुस्कुराते हुए)।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें