VIDEO : दीपक चाहर ने कर दिया 'Mankad', पर नहीं की अपील
केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को तीसरे वनडे मैच में 13 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। 290 रनों का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने भी लड़ने का ज़ज्बा दिखाया लेकिन उनकी टीम 13 रन दूर रह गई।
इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब दीपक चाहर ने फैंस को रविचंद्रन अश्विन की याद दिला दी। हुआ ये कि जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत ताकुदज़वानाशे कैटानो और इनोसेंट काया ने की और भारत की तरफ से गेंदबाज़ी की शुरुआत दीपक चाहर ने की। हालांकि, पारी की शुरुआत में ही दीपक चाहर गेंद डालने से पहले रुक गए और उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े इनोसेंट काया को क्रीज से आगे निकलता देख उनकी गिल्लियां बिखेर दी।
बेल्स गिराने के बाद गेंदबाज चाहर या कप्तान केएल राहुल की ओर से कोई अपील नहीं की गई, इसलिए ये मामला वहीं थम गया और चाहर हंसते हुए दोबारा से गेंद डालने के लिए चल पड़े। अगर चाहर अपील करते तो 'मांकडिंग' के चलते काया को पवेलियन जाना पड़ता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीपक चाहर के इस व्यवहार के लिए उनकी काफी तारीफ भी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शतक लगाया और जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा ने शतकीय पारी खेली लेकिन सिकंदर रज़ा की पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।