IND vs SA: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 2 T20I से बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज

Updated: Mon, Dec 11 2023 10:16 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे सीरीज के आखिरी दो टी-20 मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के खेलने को लेकर संशय है। चाहर निजी कारणों के चलते साउथ अफ्रीका में अभी तक टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं। 

खबरों के अनुसार दीपक चाहर के पिता बीमार हैं और वह अपने परिवार के साथ घर पर हैं। इस कारण चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे।  

बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “ दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि उन्हें परिवार के करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता थी। न्होंने छुट्टी की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करनी थी। वह टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं या आने वाले दिनों में उनके परिवार के सदस्य की हेल्थ पर निर्भर करेगा। 

दीपक के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ों (पूर्ण सदस्य) का रिकॉर्ड दर्ज है। पिछले दो साल में चोट की समस्या के चलते वह काफी समय टीम से बाहर रहे। 

Also Read: Live Score

बता दें कि भारत औऱ साउथ अफ्रीका का पहला टी-20 बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द हो गया। मंगलवार (12 दिसंबर) को दूसरा टी-20 औऱ गुरुवार (14 दिसंबर) को तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इसके बाद 17 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी जानी, जिसके लिए दीपक चाहर की टीम इंडिया के साथ जुड़ने की संभावना है। दीपक ने अपना आखिरी वनडे मैच एक साल पहले खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें