IND vs SA ODI: इंडियन टीम की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, जडेजा-बुमराह के बाद अब दीपक चाहर भी हुए चोटिल

Updated: Sat, Oct 08 2022 09:44 IST
Deepak Chahar

भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब दीपक चाहर भी चोटिल हो चुके हैं। दीपक चाहर भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनका टखना मुड़ गया था जिस वज़ह से वह पहला मैच नहीं खेल सके थे। ताजा खबरों के अनुसार वह सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

चयन मामलों की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'दीपक चाहर का टखना मुड़ गया है, लेकिन यह बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।' वह आगे बोले अब यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वह दीपक चाहर को खिलाने(वनडे सीरीज) का जोखिम लेते हैं या नहीं, क्योंकि दीपक टी-20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

बता दें कि हाल ही में जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद दीपक चाहर को उनकी सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। दीपक चाहर नई गेंद से बॉल को स्विंग करवाने की काबिलियत रखते हैं जिससे टीम को शुरुआती ओवर में विकेट मिलने में चांस काफी बढ़ जाते हैं। वहीं बैट के साथ भी वह बड़े शॉट लगाने का दम रखते हैं। ऐसे में अगर दीपक चाहर की चोट गंभीर होती है तो इंडियन टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका साबित होगा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

मोहम्मद शमी बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट : सूत्र ने यह भी बताया है कि मोहम्मद शमी अगर फिट हो जाते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहली पसंद होंगे। बता दें कि शमी हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे जिसके कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज मिस कर दी थी। मोहम्मद शमी अगले तीन-चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें