3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप में ना लेकर जाती टीम इंडिया, फिर भी ना पड़ता कोई फर्क

Updated: Wed, Oct 12 2022 12:50 IST
Cricket Image for Deepak Hooda Harshal Patel R Ashwin These Players Are Of No Use In T20 World Cup (Harshal Patel)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने पर होगा। टीम इंडिया के स्कवॉड पर नजर डालें तो पाएंगे कि इन 3 खिलाड़ियों को अगर ना भी चुना जाता तो कोई फर्क ना पड़ता

दीपक हुड्डा: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग-लगभग तय है। ऐसे में दीपक हुड्डा का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच खेल पाना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन है। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा दीपक हुड्डा को टी-20 वर्ल्ड कप में ना लेकर जाते तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

आर अश्विन: रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी जो लगातार टी-20 खेलते हैं उनके उपर टीम इंडिया ने आर अश्विन को तरजीह दी है। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के होते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेइंग इलेवन में अश्विन के लिए जगह बना पाना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप में ना लेकर जाती टीम इंडिया, फिर भी ना पड़ता कोई फर्क

हर्षल पटेल: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक काफी फीके रहे हैं। हर्षल पटेल की इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर सुताई होती है। हर्षल पटेल ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 9.2 की Econ से 26 विकेट लिए हैं। हर्षल पटेल की जगह रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट किसी अन्य गेंदबाज पर भरोसा जता सकते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें