3 खिलाड़ी जो ODI में कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस

Updated: Fri, Jul 15 2022 17:46 IST
Virat Kohli In ODI cricket

विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अब विराट कोहील की खराब फॉर्म का असर साफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट विराट कोहली की जगह इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को नंबर 3 पर वनडे मैचों के लिए तैयार करे।

ईशान किशन: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अभी काफी युवा हैं। वनडे क्रिकेट में केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन के होने के चलते उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल करना काफी मुश्किल है। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर उन्हें तैयार किया जा सकता है।

दीपक हुड्डा: हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में दीपक हुड्डा ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दीपक लंबे समय से काफी प्रभावित कर रहे हैं। दीपक हुड्डा 27 साल के हैं। टीम मैनेजमेंट नंबर 3 के स्पॉट पर वनडे क्रिकेट में भी उन्हें शामिल करने के बारे में विचार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या बाबर आजम ने जीत लिया 138 करोड़ भारतीय लोगों का दिल?

श्रेयस अय्यर: विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए नंबर 3 पर सबसे बेहतर विकल्प श्रेयस अय्यर हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अय्यर नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नजर आए थे। ऐसे में रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट लंबे समय के लिए श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें