IPL: 3 खिलाड़ी जो हीरो से बने जीरो, IPL 2023 में नहीं कर सके कमाल; तोड़ गए फैंस के दिल

Updated: Wed, May 24 2023 13:21 IST
Deepak Hooda (Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिनसे उनकी फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा उम्मीदे थे, लेकिन इस साल वह पिछले साल जैसा प्रदर्शन करने में फेल रहे।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 में सभी को काफी प्रभावित किया था, लेकिन इस साल वह कुछ कमाल नहीं कर सके। आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा ने 11 मैचों में 451 रन बनाए थे,  वहीं इस साल दीपक हुड्डा के बैट से 11 मैचों में 6.90 की औसत से सिर्फ और सिर्फ 69 रन निकले। यही वजह है वह हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लिश बल्लेबाज़ जोस बटलर भी राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 में वह कारनामा करने में नाकाम रहे जो उन्होंने साल 2022 में करके दिखाया था। बटलर ने पिछले सीजन आरआर के लिए 4 शतक और 4 अर्धशतक ठोककर कुल 863 रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में बटलर के बैट से 14 मैचों में सिर्फ 392 रन ही निकले। इस दौरान वह 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए। यही वजह है उन्हें हमने हमारी लिस्ट में शामिल किया है।

केएल राहुल (KL Rahul)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी आईपीएल 2023 में संघर्ष करते दिखे। पिछले साल रनों का अंबार लगाने वाला यह खिलाड़ी इस साल सिर्फ 9 मैचों में 113.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को क्यों होना चाहिए भारतीय टीम का हिस्सा? सुन लीजिए जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में केएल राहुल ने 15 मैचों में सुपर जायंट्स के लिए 2 शतक और 4 अर्धशतक ठोककर 616 रन जोड़े थे। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह इस साल हीरो नहीं जीरो साबित हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें