दीपिका का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, RCB के 92 पर ऑलआउट होने से है कनेक्शन

Updated: Thu, Sep 23 2021 20:02 IST
Image Source: Google

IPL 2021: IPL के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की टीम सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। नतीजतन केकेआर ने लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया।

इस शर्मनाक हार के बाद ग्लैमरस बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। फैंस जानते हैं कि दीपिका आरसीबी की एक जानी मानी प्रशंसक हैं। उनका पूरा बचपन बैंगलोर के खूबसूरत शहर में बीता। इसलिए, आरसीबी के लिए उनका प्यार कभी छिपा नहीं है और यही कारण है कि अचानक से जब उनका 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस की नज़रों में आ गया।

बॉलीवुड स्टार ने ये ट्वीट 10 मार्च 2010 में किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “92 !! क्या ये भी कोई स्कोर है? आरसीबी अभी आगे तक जाना है! पूरे रास्ते आप लोगों के साथ हूं। मैच के हर सेकेंड को लाइव देख रही हूं!"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कई फैंस ये समझ नहीं पाए कि दीपिका का ये ट्वीट कब का है और वो ये भी नहीं समझ पाए कि उनके इस ट्वीट का 92 से क्या कनेक्शन है। दरअसल , आपको बता दें कि दीपिका ने आईपीएल के 2010 संस्करण में आरसीबी के शानदार प्रदर्शन को लेकर ये ट्वीट किया था। 2010 में खेले गए आईपीएल मैच में आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 92 रन पर ढेर कर दिया था जिसको लेकर दीपिका ने ये ट्वीट किया था। आरसीबी ने वो मैच आसानी से 10 विकेट से जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें