CWC25 Final, Deepti Sharma Record: भारत की स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली और इसी के प्रदर्शन के चलते ही दीप्ति महिला वर्ल्ड कप में यह जबरदस्त कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं है।

Advertisement

भारत की स्टार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। रविवार(2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 गेंदों में 58 रन की अहम पारी खेली। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उनके कुल 215 रन और 18 विकेट हो गए, जिससे वो महिला वर्ल्ड कप में यह अनोखा दोहरा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।

Advertisement

दीप्ति ने टूर्नामेंट में सात पारियों में तीन अर्धशतक जमाए श्रीलंका के खिलाफ 53, इंग्लैंड के खिलाफ 54 और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 रन। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन बार तीन या उससे ज्यादा विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/51 रहा, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 3/54 और पाकिस्तान के खिलाफ 3/45 का शानदार प्रदर्शन किया।

फाइनल की बात करें तो भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। टीम की शुरुआत शानदार रही, जब ओपनर्स शेफाली वर्मा (87) और स्मृति मंधाना (45) ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद भारत को कुछ झटके लगे, लेकिन दीप्ति ने एक छोर संभालते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन की साझेदारी) और ऋचा घोष (47 रन की साझेदारी) के साथ अहम पार्टनरशिप निभाई और टीम को 298 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

दीप्ति का यह प्रदर्शन साबित करता है कि वो भारत की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने दम पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार