ENG vs IND: फूट फूटकर रोने लगीं चार्लोट डीन, दीप्ति शर्मा के मांकडिंग पर मचा बवाल

Updated: Sun, Sep 25 2022 00:33 IST
Cricket Image for Deepti Sharma Mankad Video Charlie Dean Crying Ind Vs Eng (Deepti sharma Mankad)

deepti sharma mankad video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुआई में इतिहास रच दिया है। तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया। ये मैच झूलन गोस्वामी की विदाई के लिए तो याद किया जाएगा ही लेकिन, उससे ज्यादा चर्चा मांकडिंग की हो रही है। दरअसल, इस मैच का अंत मांकडिंग से हुआ था। दीप्ति शर्मा ने चार्लोट डीन को मांकडिंग करके आउट किया जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। बैटर गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल चुकी थीं जिसका फायदा दीप्ति शर्मा ने उठाया था।

चार्लोट डीन को किया मांकडिंग: 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के 35.2 ओवर में 118 रन के स्कोर में 9 विकेट गिर गए थे। लेकिन, चार्लोट डीन ने हार नहीं मानी और फ्रेया डेविस के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर ला दिया। चार्लोट डीन 47 रन बनाकर वेल सेट थीं लेकिन, दीप्ति शर्मा ने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर चार्लोट डीन को मांकडिंग कर दिया। 

फूट फूटकर रोने लगीं चार्लोट डीन: थर्ड अंपायर ने जैसे ही चार्लोट डीन को आउट दिया वैसे ही इंग्लैंड का पूरा क्राउड टीम इंडिया को बू करने लगा। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को मुस्कुराते देखा गया। खेल का विवादास्पद था वहीं चार्लोट डीन अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाईं और रनआउट होने के बाद मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। पवेलियन लौटने तक चार्लोट डीन को आंसू बहते ही रहते हैं।

दीप्ति शर्मा की हो रही है आलोचना: दीप्ति शर्मा ने चार्लोट डीन को आउट करने के लिए जो किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था, हालांकि सोशल मीडिया पर बहसबाजी शुरू हो गई है। ज्यादातर इंग्लैंड के खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के ऐसा करने की जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, दीप्ति शर्मा ने जो किया वो आईसीसी के नियम के अनुसार बिल्कुल ठीक है।

यह भी पढ़ें: रो पड़ीं हरमनप्रीत कौर, नहीं सहा गया झूलन गोस्वामी की विदाई का दर्द

कुछ इस तरह घटा ये मैच: टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 169 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। स्मृति मंधाना ने 50 तो दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। केट क्रोस ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड की टीम 153 रनों पर सिमट गई और इस मुकाबले को 16 रनों से हार गई। रेणुका सिंह ने 4 तो झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें